दुग्ध उत्पादक किसानों को मिलेगी के.सी.सी. की सुविधा

समाचार

गोरखपुरः भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आर्थिक पैकेज की घोषणा की गयी है जिसमें डेयरी एवं पशुपालन से जुड़े 1.5 करोड़ दुग्ध उत्पादक किसानों को के.सी.सी. की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। यह सुविधा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. के अन्तर्गत गठित निबंधित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. के सभी दुग्ध उत्पादक सदस्यों को उपलब्ध करायी जायेगी।
जनपद में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 के माध्यम से कुल 12810 दुग्ध उत्पादक सदस्यों को विशेष अभियान के अन्तर्गत 31 जुलाई तक के0.सी.सी. उपलब्ध कराना है। दुग्ध समिति के दुग्ध उत्पादक सदस्यों को के.सी.सी. के अन्तर्गत रू0 1.60 लाख तक की सीमा तक बंधकरहित के.सी.सी. की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। दुग्ध उत्पादक सदस्यों जिनके पास पूर्व में ही के.सी.सी. की सुविधा उपलब्ध है ऐसे सदस्य अपने के.सी.सी. के ऋण की सीमा रू0 1.60 से 3.0 लाख तक बंधकरहित वृद्धि करा सकेंगे। के.सी.सी. धारक दुग्ध उत्पादक सदस्यों द्वारा बैंक ऋण के सापेक्ष निर्धारित किस्तों का समय से भुगतान करने पर 03 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ अनुमन्य होगा।
उप दुग्धशाला विकास अधिकारी ने बताया है कि जनपद के अन्तर्गत निबंधित दुग्ध समितियों के सभी इच्छुक दुग्ध उत्पादक सदस्य/किसान संबंधित दुग्ध समिति के सचिव/अध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित कर आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत पशुओं के रखरखाव हेतु के.सी.सी. की सुविधा का लाभ उठायें। अधिक जानकारी के लिए मो.न. 7080205501 अथवा 9140702287 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *