चौरी चौरा तहसील के दुधई प्राथमिक विद्यालय में प्रवासी श्रमिको, मनरेगा, स्वास्थ्य परीक्षण पर कैम्प का आयोजन
गोरखपुरः जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन ने कि चौरी चौरा तहसील के दुधई प्राथमिक विद्यालय में प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयोजित स्वास्थ्य, राजस्व एवं अन्य विभागों के कैम्प में कहा कि ब्लाक स्तरीय आर.बी.एस.के. टीम के चिकित्सकों द्वारा बाहर से आए हुए प्रवासी कामगारों/श्रमिकों एवं ग्राम के अन्य ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का इलाज नही है केवल बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें तथा समय समय पर अपने हाथों को साबुन से साफ करते रहे। उन्होंने गांव के प्रधान को निर्देशित किया कि आने वाले सभी प्रवासी व्यक्तियों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाये तथा निगरानी समिति द्वारा होम क्वारंटाइन किये गये लोगों पर विशेष ध्यान रखें जिससे वह बाहर निकल कर गांव में घूमने न पाये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपस में विवाद न करें जो भी समस्या है उसका राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा नियमानुसार निस्तारण कराया जायेगा।