गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर बाल श्रमिक विद्या योजना कंडीशनल कैश ट्रांसफर योजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कालिदास मार्ग पर एक कार्यक्रम में किया। इस योजना के अंतर्गत बालकों को 1000 एवं बालिकाओं को 1200 प्रतिमाह दिया जाएगा। कक्षा 8, 9 और 10 पास करने पर 6000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। संगठित-असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले 8 से 18 साल के कामकाजी किशोर बच्चों व किशोरियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस मौके पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी भी मौजूद रहे। गोरखपुर एनसीसी वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में श्रमिको के पाल्यो से विस्तार पूर्वक सभी बच्चों से वार्ता कर हाल-चाल जाना एवं अन्य स्थितियों के बारे में जानकारियां सीएम ने प्राप्त की। डीएलसी एके सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।