संपत्ति विवाद बनी राजकुमार सिंह के हत्या की वजह, गीडा पुलिस ने किया खुलासा

समाचार

गोरखपुरः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर हत्या आरोपियों व अपराधियों को गिरफ्तारी संपत्ति विवाद में भाई भाभी और बहन ने मिलकर की थी। राजकुमार सिंह की हत्या 48 घंटे में हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों में से तीन को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय सिंह मृतक का बड़ा भाई है, वही महिला अभियुक्ता में गीता सिंह मृतक की बहन और विद्यावती सिंह मृतक की भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी बचे आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतक राजकुमार की भाभी कुसुमलता सिंह ने मुंबई में जमीन लिया था आधा हिस्सा अपने देवर त्रिलोकी को दे दिया था आधा हिस्सा अभियुक्त विजय देने के लिए कही थी लेकिन बाद में उक्त जमीन विजय सिंह को न देकर राजकुमार सिंह को दे दी, इस बात की खुन्नस अधिकतर विजय सिंह को सदैव बनी रहती थी जिसके वजह से अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ टीडीएम नॉर्मल स्थित आवास पर पंचायत के दौरान राजकुमार कि डंडे से मार कर हत्या कर दी गई। राजकुमार की लाश को विजय सिंह और उनका बेटा गिड़ा थाना अंतर्गत बंधे के किनारे ठिकाने लगा दिया था लेकिन टिकट के द्वारा राजकुमार की शिनाख्त हो सकी जिसमें परिवार के 8 सदस्यों ने मिलकर भाई की हत्या कर दी तीन को गिडा थाना अध्यक्ष व उनकी टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया बाकी पांच को बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *