गोरखपुरः बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने भालोटिया मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का हाल जानने पहुंचे थे उन्होंने गंदगी और गैलरी में गत्ते रखने के कारण चार दुकानों को सील करा दिया था।
दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ दूबे एवं महामंत्री आलोक चौरसिया ने जिलाधिकारी से वार्ता कर दुकानों को खोलने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग सफाई और गैलरी की जगह खुला रखने के निर्देश के साथ विकास मेडिकल एजेंसी जीएम कंपलेक्स, गुप्ता ट्रेडर्स, बाल मेडिकल एजेंसी, राकेश ड्रग हाउस भालोटिया मार्केट के चारों दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया।
शनिवार को अपर सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश राय व ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह ने मौके पर पहुंचकर दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दुबे एवं महामंत्री आलोक चौरसिया की उपस्थिति में सील सभी चारों दुकानों के तालो को खोल दिया, जिला प्रशासन व दवा विक्रेता समिति ने संयुक्त रूप से दवा दुकानदारों से आवाहन किया कि कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी को देखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यदि कोई बिना मास्क लगाए मार्केट में आता है तो उसको दवा ना दे। साफ-सफाई का भरपूर ध्यान रखें , शासन-प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें ।
इस मौके पर अर्जुन अग्रवाल, संतोष श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, रोहित बंका, राजीव त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, अनुपम खेतान, विकास अग्रवाल, नितिन गुप्ता राकेश अग्रवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।