गोरखपुर । राजनीति मानवता है। सेवा की जगह है। राजनीति में आने वाले व्यक्ति को निःस्वार्थ भाव के साथ आदर्श स्थापित करना चाहिए, तभी भविष्य की पीढ़ी उन्हें याद करती है। राजनीति, सिनेमा, शिक्षा, विज्ञान, शोध या सेवा जिस भी क्षेत्र में हों, वहाँ पूरे समर्पण के साथ काम करना चाहिए तभी सफलता प्राप्त होती है और समाज में पहचान बनती है। आज कोरोना ने हमारी जीवन शैली को बदल दिया है। वास्तव यह प्रकृति की एक चेतावनी है, हमें सावधान करने की। हम सभी को प्रकृति और मानव समाज के प्रति उदार होना होगा।
उक्त वक्तव्य सांसद गोरखपुर एवं प्रसिद्द अभिनेता रविकिशन ने 14 जून को विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद के दौरान दिया। यह संवाद “कोविड संकट: राजनीति, सिनेमा और युवाओं की दृढ़ता” विषय पर था, जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित थे। कार्यक्रम संयोजक प्रो. अजय कुमार शुक्ला, अंग्रेजी विभाग, दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय थे। संवाद कार्यक्रम का सह संयोजन डॉ अम्बरीष श्रीवास्तव, भौतिकी विभाग एवं डॉ. अंशू गुप्ता, कॉमर्स विभाग ने किया। स्वागत भाषण डॉ. मनीष पाण्डेय समाजशास्त्र विभाग ने किया।
कार्यक्रम में सांसद रविकिशन ने दिवंगत हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं से अपने भीतर आध्यात्मिक चेतना विकसित करने का आह्वान किया। योग, व्यायाम और मेडिटेशन के माध्यम से खुद को अंदर से मजबूत करें और परिवार या बाहर दोस्त जरूर बनाएं। नकारात्मक भाव कभी अपने भीतर मत आने दें। मेरे सकारात्मक होने का ही नतीजा है कि आज भोजपुरी सिनेमा ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है।
कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों काफी प्रेरणा मिली है। कोरोना महामारी से बचाव सम्बन्धी जागरूकता में विद्यार्थियों महत्वपूर्ण भूमिका है। सांसद महोदय की इच्छा के अनुरूप यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया और निजी सोंच से आगे बढ़कर देश और समाज के लिए भी कार्य करने को उत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सांसद रविकिशन जी ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षकों से संवाद किया था।
मुख्य अतिथि के स्वागत में हर्षिता शुक्ला ने अंग्रेजी में एक स्वरचित कविता का गायन किया। रविकान्त तिवारी ने संस्कृत और सिद्धार्थ गौतम ने भोजपुरी में प्रस्तुति दी। अतुल मिश्रा ने हिंदी में कोरोना को लेकर जागरुकता गीत प्रस्तुत किया।
इस दौरान झुम्पा मंडल सरकार, सुप्रिया राय, शिव प्रसाद शुक्ला, प्रशान्त मणि त्रिपाठी, अविनाश दुबे, आदर्श राम त्रिपाठी, जीविधा जायसवाल, मंतोष यादव, हरीश यादव, भीमसेन उज्ज्वल, अश्वनी त्रिपाठी, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अंजनी सिंह, शशांक पंडित, हर्षिता श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, अदिति निषाद, अनुपम, अजीत वर्मा, दीपक दूबे, श्वेता पटेल, चंद्रप्रकाश, अंकिता त्रिपाठी, सुबल फातिमा, नवनीत राय, शिवम खरवार, आदर्श वर्मा, नेहा द्विवेदी, यादवेंद्र प्रताप सिंह, वर्षा श्रीवास्तव समेत अनेक छात्रों की उपस्थिति रही।