गोरखपुर: कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम बुद्धा हॉस्पिटल कूड़ाघाट पीपलडाड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज बिना जिला प्रशासन व सीएमओ को सूचना दीये भर्ती किया था यह जानकारी जिला प्रशासन को होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ पहुंचकर हॉस्पिटल को सील किया। जो कि पहले से ही प्रदेश सरकार का सख्त निर्देश है कि अगर गलती से किसी अस्पताल में कोविड-19 का मरीज जांच कराने पर मिल जाता है तो उसे जिला प्रशासन व सीएमओ को तत्काल सूचना देकर अवगत कराएं लेकिन गौतम बुद्धा हॉस्पिटल के डॉक्टर व प्रबंधक ने जिला प्रशासन व सीएमओ को सूचना न देते हुए कानूनन गलती की है इसलिए जिला प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को सील कर दिया।