गोरखपुर: लेह क्षेत्र की गलवान घाटी में धूर्त और धोखेबाज चीनी सैनिकों के कायराना हमले में चरम बलिदान देने वाले भारत माता के 20 अमर शहीदों की शहादत को सारा देश प्रणाम करता है। चीन की मक्कार लाल सेना को भारतीय शहीदों के सुर्ख लाल खून के एक-एक कतरे का मोल चुकाना होगा।
उक्त विचार गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह एडवोकेट ने आज गोजए सभागार में अमर शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। इस दौरान शहीदों की स्मृति में मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखते हुए अपने शहीद बंधु बांधव को पत्रकारों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गोजए के महामंत्री मनोज श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष अस्मित ने कहा कि धोखेबाज चीन को बार-बार बहुत अवसर दिए गए, पर आज अवसरों की इस कड़ी पर पूर्ण विराम लग चुका है। देश अपने इन वीर सपूतों के रक्त का बदला चाहता है। संयुक्त मंत्री दुर्गेश बजाज और आत्रेय शुक्ल ने कहा कि देश का हर बच्चा बूढ़ा जवान सभी चीन के इस घृणित दुस्साहस का सबल प्रतिकार चाहते हैं। हमें चीन को आर्थिक मोर्चे पर भी सबक सिखाना होगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव व मंत्री वहाब खान ने कहा कि चीन द्वारा धोखे से हड़पी गई जमीन का कतरा कतरा जब तक वापस ना हो, शहीदों की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी । यू.पी. पांण्डेय, मुर्तजा, शैलेंद्र शेैल, अरुण सिंह, तनवीर आजाद समेत अन्य तमाम वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा की दोगले चरित्र के चीन को सबक सिखाने के लिए हमारी सेना पूर्णत: सक्षम है, उसे मुक्त हस्त प्रदान किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रेमानंद, संजय वर्मा ,राकेश त्रिपाठी, शिशिर बोस, इशरत शमीम, मनोज यादव, मनोज नवल, राजेश सहाय, विनय चंद, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।