पुलिस के जवान व ऑटो चालकों के जांच कर लिए गए सैम्पल
गोरखपुर: कोरोना का कहर देश के अंदर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में हमे सरकार के द्वारा बताई गई सावधानी पर पूरी तरह से ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी हम इस वैश्विक महामारी से बच सकते है। पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक जांच टीम को भेजा गया। पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने इस सम्बंध में बताया कि पुलिस के जवान ऑटो चालकों के कुल 90 लोगो के सैम्पल लिए गए है। यह जांच सुबह 10 बजे से शाम तक चला। कार्यालय पर तमाम यातायात कर्मियों के जांच हेतु सैम्पल लिए गए फिर ऑटो चालकों के जांच के भी सैम्पल लिए गए।
एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि हमारे यातायात पुलिस के जवान सड़को पर खड़े होकर अपने कर्तव्यो का निर्वाहन करते है, ऐसे में ये मेरी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि सभी का स्वास्थ्य ठीक रहे, इस लिए आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 90 लोगो कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया है।