गोरखपुर: गगहा पुलिस ने रविवार की सुबह गोबरहिया मोड़ के पास से जालसाजी के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु गगहा प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में जालसाजी (ठगी) के मुकदमें के अनावरण हेतु उपनिरीक्षक कुँवर गौरव सिंह व विजय शंकर यादव को लगाया गया था। वह धारा 420, 406, 504, 352 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश में मामूर थे कि जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त को मुकदमा लिखने के बारे मे जानकारी हो गयी और वह कही भागने की फिराक मे गोबरहिया मोड़ के पास साधन का इन्तजार कर रहा है। सूचना मिलने के बाद वह मुखबिर को साथ लेकर बताये हुए स्थान पर पहुचे कि एक व्यक्ति जो पीले रंग का शर्ट पहना था की तरफ मुखबिर ने इशारा करते हुए बताया कि यही वह व्यक्ति है जिसकी आपको तलाश है। नजदीक पहुँच कर व्यक्ति को रोका व टोका गया तो व्यक्ति सकपका कर भागना चाहा कि मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दयानन्द निषाद पुत्र स्व. दुलारे निषाद ग्राम पकड़पुरा बताया जो मुकदमा उपरोक्त में नामित/वांछित अभियुक्त है।