दिल्ली: पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर योगा किया। श्री शुक्ल ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर अपने संदेश में कहा कि योग सही तरह से जीने का विज्ञान है। इसलिए इसे दैनिक जीवन में प्रत्येक भारतीय को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक ,आत्मिक और अध्यात्मिक आदि सभी पहलुओं पर काम करता है।
योग शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव और बातचीत के परिणाम स्वरूप बहुत से लोग अनेक बीमारियों से पीड़ित रहते हैं। योग इनका इलाज शायद तुरंत नहीं प्रदान करता लेकिन इनसे मुकाबला करने के लिए यह सिद्ध विधि है। श्री शुक्ल ने आगे कहा कि जिंदगी को बेहतर ढंग से जीने के लिए जरूरी है कि हम मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ रहें और यह योग से ही संभव है। दिल्ली स्थित श्री शुक्ला के आवास पर योगा करने वालों में अमित त्रिपाठी, जलज त्रिपाठी, प्रितांशी, अनिका आदि शामिल रहें।