गोरखपुर: श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने अपने आवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही उनके द्वारा किए गए कार्यों के विषय में कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए उनके बलिदान और त्याग के बारे में बताया। वही जम्मू और कश्मीर को हिंदू प्रदेश घोषित करने के लिए उनके द्वारा संकल्पित किए गए कार्यों के विषय पर भी चर्चा करते हुए उनके बलिदान को याद किया। ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर में षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या कर दी गई लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से 370 हटा कर उनके सपनों को साकार करते हुए देश के लोगों को कश्मीर में जाकर रहने और बसने की व्यवस्था प्रदान की।