बुजुर्ग दंपत्ति को घायल कर लूटपाट करने वाले दो अभियुक्तों को पीपीगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

समाचार

गोरखपुर: बुजुर्ग दम्पति को बंधक बनाकर लूट की धटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुऐ दो अभियुक्त को पीपीगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार। डीआईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोडक डी राव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर कि बुजुर्ग दंपत्ति के साथ लूटपाट की घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाये उसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी पुलिस अधीक्षक क्राइम क्षेत्राधिकारी क्राइम क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज सफलतापूर्वक तीसरे दिन लूट पाट की घटना का अनावरण करते हुऐ पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भीटी तिवारी में रात्रि के समय त्रियुगीनारायण सेवानिवृत्त डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के घर पर दो अज्ञात बदमाशों ने घर के अंदर आते ही उनके व पत्नी के ऊपर लोहे की राड से सर पर हमला करते हुए घायल कर कीमती सामान व जेवरात लूटने के बाद एक से डेढ़ घंटे घर में रहने के उपरांत जानमाल की धमकी देकर फरार हो गए थे. जिसे आज पीपीगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने नयागांव चौराहा से विनय तिवारी उर्फ मिंटू तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी भीटी तिवारी अरविन्द मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा निवासी महुलानी टोला कैथोरिया महराजगंज को गिरफ्तारी करते हुऐ नगदी व जेवरात बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *