गोरखपुर: गीडा थाना अंतर्गत बाधागाडा पुल के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बरामद किये गए 6 किलो गाजा 50 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग सात लाख होगी। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि वाहन चेकिंग करते समय उमेश निषाद पुत्र छिनक निषाद संदीप पुत्र राम दरस धनंजय निषाद पुत्र मधुसूदन आशीष मिश्रा पुत्र दिनेश निषाद चेकिंग करते समय पकड़ा गया तो उन्होंने बताया कि इसमें चकला दोयम अमरूदतानी धर्मशाला से रितेश से लेकर बड़हलगंज व उसके आसपास पीने वालों को बेचते हैं फिर पैसा इनको ला कर देते।