गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोला श्याम देव की कुशल नेतृत्व में थाना अध्यक्ष हेमंत पांडे की टीम को मुखबिर की सूचना पर पति राम विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय रामधारी विश्वकर्मा निवासी करमपुर थाना घोसी जनपद मऊ अवधेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल विश्वकर्मा निवासी भीखाभार थाना गोला एक कमरे बैठकर अवैध तमंचा तैयार कर रहे थे। इन सभी अभियुक्तों के पास से अर्थ निर्मित अवैध असलहा और अवैध असलहा बनाने के औजार बरामद किया. पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि पति राम विश्वकर्मा बाहर रहकर पेंट पॉलिश का काम करता था। लॉकडाउन में काम बंद होने की वजह से अपने घर आ गया उपरोक्त अभियुक्तों के संपर्क में आने के बाद अवैध असलहा बनाने का कारोबार करने लगा।