गोरखपुर: बारिश के सीजन में सड़क पर लगने वाले पानी की समस्या को दूर करने के लिए अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी द्वारा टीम गठित द्वारा चिन्हित किया जा रहा है कि किन जगहों पर पानी का बहाव रुक रहा है। जिसकी रिपोर्ट सुपरवाइजर द्वारा सफाई इंस्पेक्टर को दी जाती है। जिसको लेकर आज कैंट थाना क्षेत्र के पल्स हॉस्पिटल के पास हुए अतिक्रमण को प्रवर्तन दल के साथ जेसीबी मशीन की मदद से नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि नाले को पूरी तरीके से ढक दिया गया था। सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में सिल्ट को निकाला गया और मेलाथियान का छिड़काव कराया गया। इस अवसर पर जोनल सुपरवाइजर पीएन गुप्ता फरहान अहमद उपस्थित रहे। बरहाल नगर निगम शहर को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन जनता के सहयोग के बिना यह संभव है। अपने शहर को जलभराव से निजात दिलाने में नाले पर अतिक्रमण से बचना होगा तभी इस समस्या से निदान मिल सकता है।