गोरखपुर: शाहपुर थाना के असुरन चौक स्थित एक सर्वे कंपनी का फ्रॉड पकड़ा गया. यहां सर्वे कराने के नाम पर लोगों से 1500 ₹ लेकर पंजीकरण कर डेढ़ सौ पन्ना पेज को भरकर जमा करने के बाद 2200 ₹ रिफंड करते, साथ ही साथ अपने नीचे 4 लोगो को जोड़ने के बाद पूर्ण रूप से पंजीकृत हो जाते. जब लोगों ने अपने पैसे की डिमांड की और पैसा ना मिलने पर यहां पर भीड़ लग गई. ऐसे में शाहपुर एसएचओ सुधीर सिंह आकर मौके पर सर्वे कंपनी को बंद कराया और अब उचित कार्रवाई कर रही है।