लूट की झूठी सूचना देने वाले शातिर को खोराबार पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाचार

गोरखपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर अपराध तथा लूट व चोरी के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक खोराबार की टीम को लगाया गया था जो 14 जून 2020 को रामनगर कडजहा फोर लेन पर इंद्र देव यादव पुत्र ईश्वर दत्त यादव निवासी बतेउआ उर्फ चेनेउ थाना बेलीपार द्वारा अपने साथ मोबाइल व 4500 नगद अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा लूट लिए जाने के संबंध में मुकदमा संख्या 182/ 2020 धारा 392 पंजीकृत कराया था जरीय सर्विस लांस टीम के द्वारा पता चला कि वादी मुकदमा का मोबाइल स्विच ऑन हुआ है जिससे संपर्क करने पर उमेश कुमार पुत्र राम बचन निषाद निवासी ग्राम ब्रम्हपुर टोला पिपरिया थाना झंगहा द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइल मेरे पास जो है दो आदमी मोटरसाइकिल से जा रहे थे अचानक मेरी साइकिल के आगे पीछे होकर पीछा करने लगे और मेरे पास लड़खड़ा साइकिल में टक्कर होकर गिर गए उनकी मोबाइल गिर गई तथा मौके पर मेरे घर परिवार के लोगों के डर से मेरे साथ लूट करने व पहचान होने के डर से झूठा मुकदमा कराया जिसे मुकदमा वादी इंद्रदेव यादव द्वारा झूठी सूचना दी गई लूट जैसे संगीन अपराध को फर्जी घटना का साक्षय रचा गया था जिसे आज गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ व क्षेत्राधिकारी कैन्ट सुमित शुक्ला ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *