गोरखपुर: सदर तहसील अंतर्गत जंगल कौड़िया ब्लाक चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत बढ़या कोटा बांध स्थित राजपुरदुबी गांव का लगभग अस्तित्व राप्ती नदी की कटानो में समाते चला जा रहा है, इसकी सूचना पाते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल मौके का मुआयना कर घरों में रह रहे ग्रामीणों को बाहर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया निवासी अब तक दर्जनों लोगों का मकान राप्ती नदी में समा चुका है आज 6 लोगों का मकान राप्ती नदी में समा गया है, जिसमे मृदुनाथ पांडेय रमेश ओझा जय प्रकाश पांडेय शत्रुघ्न गौड़ श्रवन गौड़ रामदेव ओझा पिछले एक सप्ताह के बीच राप्ती नदी निगल चुकी है। दर्जन भर मकान नदी कटान की जद में हैं। ग्रामीण अपने ही सामने अपने आशियाना को उजाड़ते हुये देख कर विवश हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर ने ग्रामीणों को गांव से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया। कटान स्थल पर राजस्व लेखपाल कानूनगो व संबंधित को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने हर संभव ग्रामीणों की मदद करने का निर्देश दिया।