डॉक्टर्स डे पर राष्ट्रीय मानवअधिकार संघ ने सीएमओ समेत डॉक्टरों को किया सम्मानित

समाचार

गोरखपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य डॉक्टरों को सम्मानित करके मनाया गया डॉक्टर्स डे ( राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस).
कोरोना वायरस से फैली महामारी मैं लगातार अनवरत रूप से मानवता की सेवा करते हुए कोरोना वायरस से समाज प्रदेश व देश को बचाने के लिए किए गए योगदानओं से प्रभावित होकर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई द्वारा लॉक डाउन की गाइडलाइन का पालन करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना योद्धा की भांति कार्य करने के लिए समस्त चिकित्सकों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी शर्मा ने बताया कि समस्त समाजसेवियों जिला प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ भारत की गोरखपुर इकाई द्वारा सम्मानित करने का कार्य निरंतर 10 दिनों से चल रहा है इसी कड़ी में आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत तमाम चिकित्सकों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) शमशाद आलम एडवोकेट ने कहां की कहा जाता है कि यदि कहीं धरती पर भगवान है और किसी ने देखा है तो वे हैं जो इंसान के रूप में भगवान के जैसा जीवनदाता, महान कार्य करने वाले हमारे चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अतुलनीय भूमिका निभाने वाले डॉक्टर हैं जिन्हें लोग धरती का भगवान मानते हैं और पूजते हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ने कहा कि जैसे हर भगवान की पूजन एक दिन होता है वैसे ही हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इतिहास चिकित्सकों के अद्भुत कार्यों से भरा हुआ है इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी। इसी कड़ी में डॉक्टर्स डे को विशेष और खास बनाने के लिए राष्ट्री मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई द्वारा डॉक्टरों का सम्मान किया गया।


जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) गोरखपुर सरदारजसपाल सिंह ने बताया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर डॉ. एस. के. तिवारी के साथ-साथ चारों अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारीयो डॉ नंदकुमार, डॉक्टर नीरज कुमार पांडे, डॉक्टर आईवी विश्वकर्मा, के साथ-साथ के. एन. बरनवाल, डॉक्टर मुस्तफा खान, विजय कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार पांडे, अमरनाथ जयसवाल आदि को सम्मानित किया गया। सभी चिकित्सा अधिकारियों को उनके ऑफिस में जाकर सम्मानित किया गया।
अंत में अपना किमती समय देने के लिए फरहान आलम ने समस्त पदाधिकारियों की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत सभी डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सरदार जसपाल सिंह ,डॉक्टर के शर्मा, वसीम मजहर गोरखपुरी, फरहान आलम, ई.मो. इज्जतुल्लाह, मिनहाज सिद्दीकी, राशिद करीम अंसारी, सेराज सानू, राज शेख, डॉक्टर राशिद हुसैन, अशफाक हुसैन मेकरानी, सौम्या यादव, गणेश दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *