गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर जनपद की सभी थानों का अर्धवार्षिक निरीक्षण के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने तिवारीपुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के अंदर प्रवेश करने से पहले कोविड-19 डेस्क पर मौजूद महिला सिपाही ने थर्मो टेंपरेचर से जांच की और सैनिटाइजर हाथ साफ कर आने के बाद प्रवेश हुआ। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रधिकारी कैन्ट सुमित शुक्ला ने थाने पर मौजूद असलहों की जांच की। रिकॉर्ड रूम को देखा तिवारीपुर थाने की साफ सफाई से क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला संतुष्ट दिखे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपने सर्किल से अलग दूसरे थानों का निरीक्षण करने का आदेश प्राप्त हुआ जिस के क्रम में आज तिवारीपुर थाने का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में तिवारीपुर थाना के शस्त्रागार में रखे असलहों को चेक किया गया उन्होंने कहा कि छोटे से थाने परिसर में सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित तरीके से रखी गई है स्वयं थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह भी विवेचना का जल्द से जल्द निस्तारण भी करते हैं तिवारीपुर थाना संवेदनशील होने के बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा आम जनमानस से बेहतर तालमेल बनाते हुए बेहतर व्यवस्था किए हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तिवारीपुर थाने को 10 में से नौ नंबर दिया जा सकता। इस अवसर पर तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह समेत अन्य उप निरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद। महिला कांस्टेबल भारती सिंह ने असलहा को सही ढंग से सजाकर वेलकम व सी ओ कैंट का नाम कारतूस से लिखा। जिस पर सी ओ ने शाबासी दी।