गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, वार्ड में जाकर सीएम ने मरीजो का हाल भी जाने, और कोविड 19 व जेई ,एईएस की रोकथाम के लिए गोरखपुर व बस्ती मंडल के स्वास्थ्य टीम व आलाधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे कार्यों और उनके रोकथाम की समिझा किये।
सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर 5 जुलाई को गोरखपुर पहुंचे और आज 6 जुलाई को करीब 11:00 बजे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर सीएम ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज वार्डो का निरीक्षण किया यह दौरान मरीजों से भी सीएम ने बात की और उनका हाल जाना तत्पश्चात सीएम योगी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर और बस्ती मंडल के स्वास्थ्य विभाग की टीम और अलाधिकारियो के साथ कोविड-19 जेई एईएस को लेकर उनके रोकथाम की चर्चा किये इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवशवयक निर्देश भी दिए।