गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस में आज शेरनी दस्ते की शुरुआत हुई है। गोरखपुर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला आरक्षियों को आज स्कूटी दिए गए हैं ताकि वह अपने क्षेत्रों में गश्त कर सकें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरक्ष पीठ में इस दस्ते को हरी झंडी देकर रवाना किया, इस शेरनी दस्ते के गठन के बाद अब महिला पुलिसकर्मी भी अपने इलाकों में गश्त करेंगी और इनकी ड्यूटी ऐसी जगह पर लगाई जाएगी जहां पर महिलाएं या छात्राएं आती जाती है। इसके पहले महिला आरक्षी की ड्यूटी सिर्फ थानों पर लगाई जाती थी क्योंकि इनके मूवमेंट के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। अधिकारियों का कहना है कि इस दस्ते के गठन के बाद से अब शोहदों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी और महिला पुलिसकर्मी भी अब लोगों को सुरक्षा का एहसास करा सकेंगी।