गोरखपुर: सदर सांसद रवि किशन ने नगर निगम गोरखपुर के नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह और जलकल के महाप्रबंधक एसके श्रीवास्तव व जल निगम के एक्सईएन रतन सेन की सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने गोरखपुर के जल जमाव को लेकर चर्चा किया गोरखपुर के शहर के मोहल्लों में जलजमाव का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि आम जनता को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सांसद ने कहा कि आप जल निगम नगर निगम और जलकल के अधिकारि है आप सुनिश्चित करें कि आम जनता के लिए दिक्कत पैदा न हो। इस बरसात के मौसम में जगह जगह पर जल जमाव की स्थिति बन चुकी है जिससे आम जनता पूरी तरह से परेशान नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रतिनिधि व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के माध्यम से निरंतर इस पर नजर रख रहा हूँ जिसका फायदा मुझे मिलता हुआ दिख रहा है मुझे शहर के हर एक जगह का पल-पल का खबर मिलती है। जल्द से जल्द जलजमाव की स्थिति को खत्म कर देना होगा जिससे आम जनता को फायदा मिल सके। गोरखपुर की जनता मुझसे यानी सदर सांसद से यह अपेक्षा रखती है कि मैं उनके लिए तत्पर रहूंगा और मैं भरसक प्रयास कर रहा हूं परंतु नगर निगम जल निगम व जलकल मेरे साथ मिलकर उसे तत्काल समाप्त करने का प्रयास करेगी और जल्द से जल्द लोगों को राहत दिया जाएगा। रवि किशन शुक्ला ने कहा कि यह समय कोविड-19 के बीच एक गंभीर समय है हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है संचारी रोग नियंत्रण के दृष्टि से भी स्वच्छता और सफाई विशेष आवश्यक है ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज सांसद रवि किशन ने नगर निगम जल कल और जल निगम के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला व सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह ने भी शिरकत की अंजनी कुमार सिंह नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर, एस के श्रीवास्तव महाप्रबंधक जल्कल, रतन सेन सिंह एक्सईएन जल निगम सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।