गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के पिपराइच विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महेश गुप्ता मौजूद रहे।
वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु की भूमिका में अग्रसित हो रहा है। कोरोना के संक्रमण काल में उपयोगी आवश्यक दवाइयों को भारत देश से अन्य देशों में सप्लाई किया गया है कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में देश के पास इस संक्रमण से जांच के लिए कोई भी सुविधाएं नहीं थी लेकिन आज देश आत्मनिर्भर होकर जांच हेतु अपने लैब बना चुका है जांच किट व मास्क सेनीटाइजर का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है आज देश हर स्तर पर आत्मनिर्भर हो रहा है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सशक्त हुई हैं। भाजपा सरकार में देश सशक्त एवं समृद्ध हो रहा है। देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं सरकार भी आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है।
राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है उन्होंने जो वादे देश की जनता के साथ किए थे उन सारे वादों को पूरा करने का काम कर रहे हैं वही आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है सीमा पर भारतीय सेना के जवानों को खुली छूट दी गई है। पहले आतंकवादी सीमा के अंदर घुस जाते थे लेकिन आज आतंकवादियों को सीमा पर ही ढेर किया जा रहा है, यह सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कारण ही संभव हुआ।
सम्मेलन में जुड़े लोगों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने का कार्य पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने किया।
वर्चुअल सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह एवं संचालन जिला मंत्री नरेंद्र सिंह ने किया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह सैंथवार, पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतराज यादव, जिला उपाध्यक्ष चंद्रबाला श्रीवास्तव व राजेश निषाद, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उर्मिला त्रिपाठी, जिला मंत्री रामानंद यादव व नरेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल, हिंदू युवा वाहिनी जिला प्रभारी आनंद शाही, इफ्तेखार हुसैन, बख्शीश अहमद वारसी, लालजी गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी के.एम.मझवार, आईटी विभाग के जिला संयोजक इंद्र कुमार निगम, मंडल अध्यक्ष राजेश जयसवाल, दयाशंकर मिश्र, आदित्य चौहान, विनय सिंह जीतन,भाजयुमो जिला महामंत्री अनिल कुमार गुड्डू हिंदू आदि उपस्थित रहे।