गोरखपुर: महानगर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी रात दिन मेहनत करके शहर की साफ सफाई व्यवस्था व जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, मगर प्रायः साफ सफाई के दौरान यह देखा गया है कि जलजमाव का मुख्य कारण चोक नालियों की वजह से सड़कों पर पानी आ जाता है। जिससे महानगर जलमग्न हो जाता है और आम जनता को भी इस समस्या से जूझना पड़ता है और कर्मचारी भी बारिश में भीग कर जल निकासी में अवरुद्ध स्थान को ढूंढते रहते हैं।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के पास नाला सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में नाले से पेड़ के झाड़ झंगाड़ पॉलिथीन व मलबा नालियों में पड़ा हुआ था जिसे साफ करने के बाद पानी का बहाव बड़ी तेजी से होने लगा। उन्होंने कहा कि आम जनता से लगातार अपील की जा रही है कि वह कूड़ा करकट व वेस्टेज चीजों को नाले व नालियों में ना फेंके निर्धारित स्थान पर उसे रख दे जिससे सफाई कर्मी उसे उठाकर ले जाएंगे लेकिन जनता इन बातों को नहीं मान रही है, अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो नाले नालियों में कूड़ा करकट को फेंक देते हैं। सफाई अभियान के दौरान जोनल सुपरवाइजर ऑफिसर पीएन गुप्ता एसआई महेश चंद्र सुपरवाइजर विंध्याचल भी उपस्थित रहे।