सेंट जॉन चर्च बशारतपुर: वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना कठिन- रेव्ह रोशन लाल

समाचार

गोरखपुर: लॉकडाउन में सेंट जॉन चर्च बशारतपुर में ऑनलाइन चर्च प्रसारण के वक्त पाँच लोगों के साथ सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए रविवारीय आराधना व पवित्र शास्त्र बाइबल का पाठ किया गया, जिसमें आज का मुख्य विषय बढ़ते हुए वैश्विक महामारी के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गयी। बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए सेंट जॉन चर्च बशारतपुर में सिरिल राय ने 70 पौधा दान किया। जिसमें दस पौधे खजूर के साठ पौधे सागौन के थे। पौधों का वृक्षारोपण रेव्ह रोशन लाल व पासट्रेट कमेटी के नेतृत्व में प्रार्थना के द्वारा लगाया गया उन्होंने कहा वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना कठिन है खजूर के वृक्ष का पवित्र शास्त्र बाइबल से सीधा संबंध है हर वर्ष मार्च-अप्रैल में मसीही समुदाय के लोग खजूर का इतवार मनाते हैं जिसमें खजूर के डालियों से चर्चों को सजाया जाता है। खजूर के डालियों को लाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता है। इसी के मद्देनजर चर्च परिसर में इसे लगाया गया खजूर एक ऐसा दरकक्त है जो परमेश्वर के निकटता को दर्शाता है जो विषम परिस्थितियों में अपने आप को सरवाइब करता है अच्छे फल के साथ वातावरण को दूषित होने से बचाता है इस मौके पर रेव्ह रोशन लाल, रितेश रावर्ट, सीरिल राय, निर्मल हारून, अमित रावर्ट, राजा शर्मा, आशीष जान, संजीत जोशवा, रामशरण आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *