चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना तैयार: बेसिक शिक्षा मंत्री

समाचार

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के कैंपियरगंज विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) उत्तर प्रदेश सरकार डा.सतीश द्विवेदी मौजूद रहे।
वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी ने कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुआ तो वहीं भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सही समय पर देश को लागू करने के कारण संक्रमण का प्रभाव बहुत कम हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों की रक्षा के लिए हर एक महत्वपूर्ण कदम उठाएं जो संक्रमण को कम करने के लिए आवश्यक थे। कोरोना संक्रमण जब हमारे देश में फैलना शुरू हुआ तो देश के पास इस संक्रमण से जांच के लिए कोई भी सुविधाएं नहीं थी, लेकिन आज देश आत्मनिर्भर होकर जांच हेतु अपने लैब बना चुका है, जांच किट व मास्क सेनीटाइजर का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है, आज देश हर स्तर पर आत्मनिर्भर हो रहा है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सशक्त हुई हैं। चीन को हमारी सेना में मुंहतोड़ जवाब दिया, चीन बैक फुट पर हटा तो कारण मोदी का सशक्त निर्णय है, प्रधानमंत्री ने चाइनीज एप्पलीकेशन को देश में प्रतिबंधित किया जिससे चीन को बड़ा झटका लगा। मोदी के स्वदेशी सामानों का उपयोग करने तथा “वोकल फार लोकल” का आह्वाहन जन भावनाओं में उतर चुका है।आज भारतीय सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
राज्य मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के गुंडा माफिया भूमिगत हो गए, प्रदेश के बाहर भाग गये तो कुछ जान बचाने के लिए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल मे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने माफिया राज को खत्म करके प्रदेश में अमन चैन शांति का माहौल बनाया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मत्स्य निगम के अध्यक्ष रमाकांत निषाद, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी, जिला मंत्री डॉ.सदानंद शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी के.एम.मझवार, आईटी विभाग के जिला संयोजक इंद्र कुमार निगम, जिला कार्यालय मंत्री जनार्दन श्रीवास्तव, संगम द्विवेदी, के.बी.सिंह, सगीर खान, रणजीत सिंह उर्फ पिंटू सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश मणि त्रिपाठी धीरज, राकेश चौधरी, गणेश साहनी, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री अखिल देव त्रिपाठी, जिला मंत्री अमित पांडेय, वंदना गुप्ता, विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा व मोर्चों के जिला/मंडल/सेक्टर एवं बूथों के पदाधिकारी कार्यकर्ता जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *