गोरखपुर: दुनिया भर में तेजी से बदलती हवा और बिगड़ते मौसम को देखते हुए तहरीक दावते इस्लामी हिन्द ने भारत में एक करोड़ बीस लाख पौधे लगाने का इरादा किया है। इसी के मद्देनज़र सोमवार को तहरीक ने नार्मल स्थित मुबारक खां कब्रिस्तान, नकहा कब्रिस्तान व दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद सहित तमाम जगहों पर करीब 50 पौधे लगाये। तहरीक इस हफ्ते जिले में 200 से अधिक पौधे विभिन्न जगहों पर लगायेगी। पौधारोपण कार्यक्रम में वसीउल्लाह, मो. फरहान, इकरार अहमद, हाजी ईशा मोहम्मद, आदिल, शहजाद, सलीम, डॉ. जाहिद आदि लोग शामिल रहे।