गोरखपुर: कोविड-19 कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र में 1 हफ्ते तक संपूर्ण लॉक डाउन कर कुछ हद तक संक्रमण को कम करने में सफलता पाई, अब 21 से 27 जुलाई सुबह 5 बजे तक शाहपुर, गोरखनाथ थाना क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन कर स्वयं सड़कों पर उतर कर आम जनता को लॉकडाउन का पालन कराते हुए अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दे कर कहा की दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी का पालन करते हुए स्वस्थ और सुरक्षित अपने-अपने घरों में रहे। साथ में ही राजघाट थाना क्षेत्र के रायगंज व घंटाघर डोर टू डोर मेडिकल टीम के साथ पंपलेट बांटते हुए आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किए। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल एवं मेडिकल टीम रही मौजूद।।।