एसएसपी ने सिकरीगंज थाने का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश

समाचार

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सर्किल के थाना सिकरीगंज का औचक निरीक्षण किया। थाने पर शस्त्रागार, बंदी गृह भोजनालय का किया निरीक्षण तथा अपराधिक रजिस्टर को बराबर दुरुस्त रखने को कहा, थाने पर बनाए गए कोविड-19 हेल्फ़ डेस्क का निरीक्षण करते हुए कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादियों व आगंतुकों का थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद ही आगे जाने की दी जाए अनुमति। थाने पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का किया जाए निदान। बेवजह आए हुए फरियादियों को परेशान न किया जाए। जिससे फरियादी परेशान होकर अपने उच्च अधिकारियों के पास जाने को मजबूर हो जाए। छोटी मोटी घटनाओं पर तत्काल पहुंचकर कर समस्याओं का निदान किया जाए।

बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कुआनो नदी पुल सिकरीगंज का भ्रमण किया व सिकरीगंज हरपुर बुदहट होते हुए बाजारों का भ्रमण कर कोरोना के प्रति आम जनता को जागरूक किया और कहा कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करते हुए बेवजह अपने अपने घरों से बाहर ना निकले, केवल जरूरी कार्यों हेतु ही घरों से बाहर निकले। साथ में ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने अपने मातहतों को निर्देशित किया की पीकेट व पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए जिससे कोई वारदात न हो व नदियों के बढ़ते जल स्तर पर बराबर नजर बनाए रखें। क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण व एसएसपी पीआरओ भी रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *