शिव प्रताप शुक्ला के राज्यसभा में मुख्य सचेतक बनने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने दी बधाई

समाचार

गोरखपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला को राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के शिक्षकों ने एक ऑनलाइन बैठक कर बधाई दी। बैठक का संयोजकत्व करते हुए अंग्रेज़ी विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने कहा गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि यहाँ के पूर्व छात्र रहे श्री शिव प्रताप शुक्ल जी को यह महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया गया है। प्रो शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय से आपका विशेष लगाव रहता है। उन्होंने अपनी सांसद निधि से पिछले ही वर्ष विश्वविद्यालय को पुरुष छात्रावास हेतु धन अवमुक्त किया था, जिसका कार्य लगभग पूर्ण होने को है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने सांसद शिव प्रताप शुक्ल को राज्यसभा में मुख्य सचेतक के पद पर नियुक्त किया है। उच्च सदन में पार्टी के लिए व्हिप जारी करने की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर होगी। शिव प्रताप शुक्ल बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं। गोरखपुर नगर से कई बार विधायक और पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भी रहे हैं।

इस अवसर पर प्रो. राकेश तिवारी, प्रो शरद मिश्रा, प्रो संगीता पाण्डेय, प्रो शिखा सिंह, प्रो अवनीश राय, प्रो. नरेंद्र राना, प्रो श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, प्रो. प्रत्यूष दूबे, डॉक्टर सुधाकर लाल श्रीवास्तव, डॉक्टर मनोज तिवारी, डॉ. राजेश पांडेय, डॉ तूलिका मिश्रा, आलोक सिंह, डॉ. सूर्यकान्त त्रिपाठी, डॉ ओ.पी. सिंह, टी.एन. मिश्रा, डॉ. आशीष शुक्ला, डॉ हर्षदेव वर्मा, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. वंदना सिंह, डॉ.पंकज कुमार सिंह, डॉ आलोक सिंह, डॉ. मनीष पाण्डेय, डॉक्टर लक्ष्मी मिश्रा, डॉ. प्रतिमा जायसवाल, प्रो संदीप कुमार आदि लोगों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *