कारगिल विजय भारतीय सेना के संकल्प, शक्ति और धैर्य की जीत: डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह

समाचार

गोरखपुर: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिग्विजयनाथ पी जी कॉलेज गोरखपुर के रक्षा अध्ययन विभाग द्वारा ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म ज़ूम ऍप पर आयोजित हुआ। मुख्या वक्ता प्राचार्य डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष 26 जुलाई को भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर मनाया जाता है। इस दिन 1999 के कारगिल युद्ध में धोखेबाज पाकिस्तानी को धूल चटाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को याद करतेे हैं। इस साल ऑपरेशन विजय की 21वीं वर्षगांठ है। कारगिल विजय दिवस पर भारत के तीनों सेनाओं के शौर्य को सलाम करते हैं और उन्हें नमन करते हैं।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि वास्तव में कारगिल युद्ध में विजय भारतीय सेना के संकल्प, शक्ति और धैर्य की जीत थी। जिससे भारतीय शक्ति का प्रदर्शन पूरे विश्व ने देखा ।

इसी क्रम में कार्यक्रम से जुड़े सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने शहीदों के प्रति श्रद्धान्जलि अर्पित की। डॉ आर.पी यादव असिस्टेंट प्रोफेसर रक्षा अध्ययन विभाग ने प्राचार्य सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ पवन कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया, तकनिकी सहयोग बृजेश विश्वकर्मा दिया। इस अवसर पर ज़ूम ऍप के माध्यम से महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी और रक्षा अध्ययन विभाग के विद्यार्थी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *