गोरखपुर: श्रीगोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद परिवार अपने यशस्वी, कर्मठ एवं प्रतिभाशाली सदस्य डाॅ. तेज प्रताप शाही जी के आकस्मिक निधन पर स्तब्ध एवं शोक सतंप्त है। डाॅ. शाही का महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से पारिवारिक सम्बंध था। इनके पूज्य पिताजी स्व. डाॅ. हरि प्रसाद शाही महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना काल से ही जुड़े थे। डाॅ. टी.पी. शाही ने उसी पम्परा को आगे बढ़ाते हुए न केवल शिक्षा क्षेत्र में महान योगदान दिया अपितु महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के समस्त संस्थाओं का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहे। वे एक श्रेष्ठ शिक्षक, कुशल प्रशासक एवं महान प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षा क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह चिरस्मरणीय है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद एवं उससे जुड़ी समस्त शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थायें उनके आकस्मिक निधन पर शोक एवं संम्वेदना प्रकट करती हैं तथा ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि दिवंगत आत्मा को शाश्वत शान्ति और उनके परिवार, मित्रो एवं सम्बंधियों को इस कष्ट को झेलने की शक्ति प्रदान करे। इस अवसर पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यू.पी. सिंह, श्रीगोरखनाथ मन्दिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ, द्वारिका तिवारी, विरेन्द्र सिंह, डाॅ. अरविन्द चतुर्वेदी, दिव्य कुमार सिंह, विनय कुमार गौतम, जय प्रकाश सिंह, डाॅ. सिद्धनाथ तिवारी आदि उपस्थित रहें।