राजपुर दूबी व अमसारे गांव में राप्ती नदी का घुसा पानी, ग्राम वासी बंधे पर रहने को हुए मजबूर

समाचार

गोरखपुर: कोरोना काल से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है और अभी आम जनता रोजी रोटी छोड़कर कोरोना संक्रमण के डर से भयभीत हो कर अपने अपने घरो में रहने को मजबूर है तो वही दूसरी तरफ ग्रामीण अंचल के लोग लगातार हो रही बरसात व नेपाल द्वारा नदियों में पानी छोड़ने की वजह से स्थिति दयनीय हो गई है। आम आदमी बाढ़ से भयभीत होकर अपना घर बार छोड़कर इधर उधर रहने को मजबूर हो गया है। राप्ती नदी के तट पर बढ़या कोठा बांध के नजदीक अमसारे व राजपुर दुबी गांव के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। राजपुर दूबी ग्राम वासियों के अधिकतर मकान राप्ती नदी में समा गए हैं, ग्रामवासी या तो बंधे पर आकर अपना जीवकोपार्जन कर रहे हैं या अपने किसी सगे संबंधियों के यहां रहने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *