गोरखपुर: चिलुआताल थाना अंतर्गत मजनू चौकी पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद उल अजहा व रक्षाबंधन त्योहार को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक को संवोधित करते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने ईद उल अजहा व रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई देते हुए कहा की त्यौहार हमे खुशहाली व शांति का पैगाम देता है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण महामारी के वजह से आप लोग अपना अपना त्यौहार अपने अपने घरों पर रह कर मनाएं अगले वर्ष आप लोग बड़े धूमधाम से अपना अपना त्यौहार मना लेगे। लाकडाउन का उल्लंघन ना करे और लोगो से अपील किया कि कोरोना की जंग केवल पुलिस व प्रशासन के बल पर नही जीता जा सकता बल्कि आप सभी समानित के सहयोग से जीता जा सकता हैं सामाजिक जागरूकता जन जागरूकता पैदा करना हम सभी की जिम्मेदारी है ताकि हम अपने परिवार गांव समाज जहा भी सोशल डिस्टेंस तथा मास्क आदि की उपेक्षा हो रही हो वहाँ हमे एक सभ्य व जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी समझ लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस दौरान बैठक में चौकी प्रभारी मजनू उप निरीक्षक छोटे लाल उप निरीक्षक चन्द प्रकाश पाण्डे उप निरीक्षक धनश्याम उपाध्याय ग्राम प्रधान मीरपुर बाबूराम यादव प्रधान प्रतिनिधि ग्यासुद्दीन प्रधान मनोज कुमार सहित बलराम, मोहन कुमार अमित सिंह बधेल विधायक प्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद रहे।