गोरखपुर: पिपराइच थाना अंतर्गत ग्राम छत्रधारी टोला मिश्रौलिया निवासी बलराम की फिरौती लेकर लखपति बनने के चक्कर मे नर पिचासो ने नाबालिक बलराम की निर्मम हत्या कर केवटहलिया नाले में लाश को बोरे में भर कर फेक दिया था। घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता सहित आला अधिकारियों को होते ही क्राइम ब्रांच के सहयोग से पांच अभियुक्तों को तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था। अभियुक्त दयानंद की निशानदेही पर अपहृत बालक की लाश को बरामद कर लिया। मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आते ही देर रात मुख्यमंत्री ने अभियुक्तों के ऊपर एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही तथा मृतक परिवार के आश्रित को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता तथा क्षेत्रीय विधायक महेंद्र पाल सिंह मिश्रौलिया ग्राम पहुंचकर महाजन गुप्ता को 500000 का चेक प्रदान कर ढांढस देने का कार्य किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा श्रीमती रचना मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।