गोरखपुर: बेलघाट थाना क्षेत्र के कुरी बाजार में जन्मदिन की पार्टी में चौकी प्रभारी द्वारा डीजे बजाने से मना करने पर उग्र लोगो ने चौकी का घेराव कर पथराव कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दस लोगो को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 9 बजे चौकी कूरी बाजार के बगल में काफी में लोग इक्ट्ठा होकर तेज डीजे बजाकर नाच गा रहे थे। जिस पर लाकडाउन के नियमों के पालन कराने के सम्बंध में वहाँ पर उपस्थित चौकी प्रभारी कूरी बाजार द्वारा मना किया गया कि भीड़ भाड़ इक्टठा न करें तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें। किन्तु डीजे बजाने वाला व्यक्ति रामचन्दर नही माना जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा रामचन्दर को चौकी पर बैठा दिया गया, जिससे नाराज होकर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा होकर रामचन्दर को छुडाने के लिए चौकी कुरी बाजार को घेर कर हंगामा करते हुए अचानक पथराव करने लगे। जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा मना किया गया किन्तु लोग नही माने तथा पत्थर बाजी करते रहे जिसकी सूचना चौकी प्रभारी द्वारा थानाध्यक्ष बेलघाट को दिया गया। सूचना पाकर तत्काल मौके पर थानाध्यक्ष बेलघाट मय फोर्स के पहुँचे कर हंगामा करते 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अजय कुमार पुत्र राधेश्याम, रंजीत पुत्र सविंद्र, सतीश पुत्र रामचंद्र, आकाश पुत्र संजय चौहान, निखिल पुत्र राम प्रकाश, मनोज पुत्र रामपाल चौहान, राजाराम पुत्र झिनक, पिंटू पुत्र लोभी चंद्र, राजू पुत्र लक्ष्मण प्रसाद एवं बैजनाथ पुत्र बहादुर है।