सपा के वरिष्ठ नेता ने चार थाना क्षेत्रों में जिला प्रशासन के आदेश पर लगाए लॉक डाउन पर उठाया सवाल, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, की लॉकडाउन हटाने की मांग

समाचार

गोरखपुर: जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पण्डियन ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चार थाना क्षेत्र राजघाट, कोतवाली, तिवारीपुर और गोरखनाथ थाना में आगामी 4 अगस्त तक लॉक डाउन की घोषणा की है और लॉक डाउन की अवधि तक इन चारों थाना क्षेत्रों में पुलिस लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करा रही है। वही इस लॉक डाउन के विरोध में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पूरे जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है वही केवल चार थाना क्षेत्रों में लॉक डाउन लगाने का कोई भी औचित्य नहीं बनता जब पूरे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मिल रही है तो आखिर इन्ही क्षेत्रों में ही क्यों लॉक डाउन लगाया गया है। इस लॉक डाउन के कारण मुस्लिमों के प्रमुख त्योहार ईद उल अजहा और हिंदुओं के प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है, आने वाले ईद उल अजहा और रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी को इन थाना क्षेत्रों से लॉकडाउन हटा देना चाहिए, ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप अपने-अपने घरों में रहकर त्योहार मना सके। इस लॉक डाउन की वजह से गरीब तबके के लोग ज्यादा परेशान है क्योंकि खाने पीने की वस्तुएं खरीदने में उनको काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग अब दवा की पर्ची लेकर सड़कों पर निकल रहे हैं पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है कि वह दवा किसके लिए लेने आए हैं लेकिन जो लोग शराब खरीदने जा रहे हैं उनको पुलिस बाइज्जत जाने दे रही है, ऐसे में सत्य है कि किस तरह जरूरतमंद लोग अपने रोजमर्रा के सामान को लेने के लिए परेशान हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *