गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आज गोरखनाथ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।अभियान के दौरान उन्होंने बैंक में आए हुए लोगों से पूछताछ की, जो मास्क नहीं पहने थे उनको मास्क लगाने की हिदायत दी गई और साथ ही बैंक मैनेजर से सिक्योरिटी अलार्म बजाने के लिए कहा गया, लेकिन बैंक का सिक्योरिटी अलार्म खराब था। सीसीटीवी कैमरे पूरी तरीके से सही थे और काम कर रहे थे। बैंक के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर आगंतुकों के लिए रखवाया गया, पुलिस ने बैंक में मौजूद सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की।