गोरखपुरः एसएसपी जोगिंदर कुमार के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला ने यातायात कार्यालय पर ट्रैफिक के जवानों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान सख्त निर्देश दिया कि यातायात पुलिस के जवान वर्दी में ड्यूटी पर मुस्तैदी से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। किसी भी जवान की वर्दी फटी पुरानी नहीं होनी चाहिए साफ-सुथरी व वेल मेंटेन होनी चाहिए। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। एसपी ट्रैफिक ने जवानों को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि कोई भी जवान बिना वर्दी में नहीं दिखेगा इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भी कहा कि वह लोग भी वर्दी में रहे शहर में किसी भी हाल में जाम नहीं लगना चाहिए।