गोरखपुरः कोविड-19 की महामारी ने जहां लाखो जीवन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है वही इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड हमेशा की तरह इस बार भी जनसहयोग के लिए तत्पर है। यह संस्था मदिरा और सैनिटाइजर का उत्पादन गिडा में करती है। साथ ही प्रदेश सरकार के लिए 3000 हजार करोड़ सालाना से भी ज्यादा का राजस्व अर्जित कर सरकार को भारी सहयोग करती रहती हैं। इसके अलावा गोरखपुर के गीडा में स्थित यह प्लांट उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को बिजली की भी सप्लाई करती है। इस कोवीड महामारी में आम जनमानस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर और प्रशासन के साथ मिलकर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान दे रही है। संस्थान ने करीब 26 लाख रुपए की लागत से गोरखपुर के टीवी हॉस्पिटल को तीन जीवन रक्षक वेंटिलेटर और एच एन सी मशीन दिया है ।
जिला प्रशासन के आग्रह पर संस्था ने इसे महज 1 सप्ताह के भीतर ही खरीद कर अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया संस्था के बिजनेस हेड एस के शुक्ला जो खुद एक कोरोना योद्धा रह चुके हैं उन्होंने बताया कि हम हमेशा समाज की भलाई और उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करते हैं पूर्व में भी हमने कोरोना की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹20000000 दो करोड़ की राशि दी थी। साथ ही निकटवर्ती जिलों बस्ती और गोरखपुर में भारी मात्रा में करीब ₹50,00000 लाख के निशुल्क सैनिटाइजर समाज के विभिन्न वर्गों में वितरण किया। संस्था के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर ने कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए जमकर प्रशंसा की।