गोरखपुर। कौड़ीराम ब्लाक परिसर में ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों का गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण। इस दौरान 64 प्रधानों को भी ग्रामीण विधायक ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र व वस्त्र देकर किया सम्मानित। ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि हमारे तमाम जो प्रधान साथी हैं जिन्होंने कौड़ीराम ब्लॉक में जो काम किया है वह सराहनीय जो केंद्र सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए जो पैसे दिए गए उन पैसों का यूपी योग सही तरीके से और विकास कार्यों में किया गया जिसको लेकर 60 परियोजनाओं का कौड़ीराम ब्लाक क्षेत्र के परिजनों का लोकार्पण कौड़ीराम ब्लाक परिसर में किया गया जिस तरह से कोई नंबर लाभ क्षेत्र में कार्य किया गया है हमारे प्रधान साथी द्वारा अगर इसी तरह हर क्षेत्र में कार्य किया जाए लगता है कि 5 सालों में दशा और दिशा दोनों बदलती नजर आएगी साथ ही साथ उनके किए गए कार्यों को लेकर और उनके जो समय पूरे हो रहे हैं उनको लेकर सभी प्रधान साथी को सम्मानित किया गया है।