गोरखपुरः जिलाधिकारी के अध्यक्षता में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के कुश्ती हॉल में आयोजित हुआ। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल संपूर्ण समाधान की अध्यक्षता की। तहसील दिवस में आए हुए सभी फरियादियों व कर्मचारियों का कोविड-19 जाँच कराने के बाद ही तहसील समाधान दिवस में प्रवेश दिया गया। जो बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। उसके बाद ही आए हुए फरियादियों की समस्याओं को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह ने बारी बारी से सुना तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। समाधान दिवस में प्रमुख रूप से ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह सदर तहसीलदार डॉ संजीव दिक्षित सहित सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।