गोरखपुरः मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एमएमयू टीम व पुर्दिलपुर अर्बन पीएचसी की टीम के कोविड़ -19 टारगेटेड सैंपलिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। क्रॉस मॉल, बैंक रोड व पैंटालून माल, शाही मार्किट पर हो रहे कोविड-19 के सैंपलिंग कार्य की निरीक्षण में पाया गया कि एंटीजन की जांच पर्याप्त मात्रा में हो रही है, किंतु आर टी पी सीआर की जांच लक्ष्य के सापेक्ष पूरा नहीं किया गया है। संबंधित टीम को चेतावनी दी गई शासन द्वारा निर्देशित लक्ष्य को प्राप्त कराया जाए।सभी अधीक्षक /प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी व ग्रामीण कोविड़-19 के टारगेटेड लक्ष्य को अवश्य पूरा करें।