गोरखपुरः यातायात माह के पांचवे दिन यातायात पुलिस का एक्शन जारी रहा है। पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल के नेतृत्व में फिर काले ऑटो पर बड़ी कार्यवाही की गई लगातार हो रही कार्यवाही से काले ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया, आप को बता दे कि मोहद्दीपुर आरकेबीके, अम्बेडकर चौराहा आदि स्थानों पर एसपी ट्रैफिक की मौजूदगी में बिना परमिट और गलत तरीके से नंबर प्लेट लगवाए हुए करीब 100 काले ऑटो पर कार्यवाही की गई। साथ ही पूरे जिले में यातायात पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट और सड़कों पर अतिक्रमण कर रखे वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई। साथ ही दर्जनों स्कूल वाहनों को भी चेक किया गया और ये जानने की कोशिश की गई कि क्या ये स्कूल वाहन मानक के अनुसार अपने वाहन चला रहे है या नही। ज्यादातर देखने मे आता है कि स्कूल बस चालक मानक के विपरीत बच्चों को ठूस कर वाहन चलाते है। मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात आषुतोष शुक्ल ने बताया कि आज करीब 650 से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही की गई। शहर में जाम की मुख्य वजह ये भी है कि ज्यादातर लोग अपने वाहनो को सड़क पर ही खड़ा कर देते है जिसकी वजह से जाम की समस्या पैदा हो जाती है। मेरी शहरवासियों से अपील है कि जब भी अपने वाहन से शहर में आये तो सड़को पर अपने वाहन को न खड़ा करे। जो पार्किंग स्थान चिन्हित किया गया है वहाँ पर ही अपने वाहन को खड़ा करे, इससे दो फायदे है एक तो जाम नही लगेगा दूसरा यातायात पुलिस की कार्यवाही से भी बचेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि आज स्कूल बसों को भी चेक किया गया। जिन बसों में कमी पाई गई उनको दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात माह चल रहा है हम लोग पूरा प्रयास कर रहे है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। इसके लिए मैं और मेरी टीम के द्वारा सड़को व माल आदि स्थानों पर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। साथ साथ स्कूल कालेज में जा कर छात्र छत्राओ को लगातार यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शहरवासियों से भी अपील है कि अपने बच्चों को भी यातायात नियमों की जानकारी खुद दे। आप शहरवासियों के इस सहयोग से आप के परिवार के सदस्य दुर्घटनाओं से बच सकते है, हमारी जागरूकता ही हमारी सुरक्षा है। आज के इस अभियान में टीआई अख्तियार अहमद अंसारी, टीआई सुनील सिन्हाल, टीएसआई हरिद्वार सिंह के साथ दर्जनों यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।