गोरखपुर विश्वविद्यालयः समस्त परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश 07 नवंबर से, विषयवार सूचकांक (Cutoff List) विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी

गोरखपुर विश्वविद्यालय समाचार

गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समस्त परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिनांक 7 नवंबर 2020 शनिवार से प्रारंभ हो रहा है।
परास्नातक प्रवेश कार्यक्रम सम्बन्धित विभागों से ही सम्पन्न होंगे। विद्यार्थियों को अपने समस्त आवश्यक अभिलेखों के साथ सम्बन्धित विभागों में उपस्थित होना है।
प्रवेश हेतु विषयवार सूचकांक (Cutoff List) विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ddugu.ac.in पर भी देखी जा सकती है।

सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु विभिन्न विभागों/पाठ्यक्रमों की संवर्ग वार मेरिट सूची :

एम. एस-सी. गृह विज्ञान विभाग

दिनांक 07.11.2020
दीक्षा भवन, कक्ष संख्या 107
अनारक्षित वर्ग- 108 या अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग- 100 या अधिक
अनुसूचित जाति/जनजाति- 80 या अधिक
ई.डब्ल्यू.एस.- 100 या अधिक

एल.एल.एम. विधि विभाग

दिनांक 10 नवंबर 2020 प्रातः 10:00 बजे से
अनारक्षित वर्ग सूचकांक 110 या अधिक
EWS वर्ग सूचकांक 84 या अधिक
अन्य पिछड़ा सूचकांक वर्ग 94 या अधिक
अनुसूचित जाति जनजाति सूचकांक 80 या अधिक

एम. ए. शिक्षाशास्त्र विभाग

(प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक)
दिनांक-07.11.2020
अनारक्षित वर्ग – 110
ई॰डबल्यू॰एस॰- 58

एम.ए. ललित कला एवं संगीत विभाग

दिनांक 07 एवं 09 नवंबर 2020 को संबंधित विभाग में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संपन्न होगा अभ्यर्थी को समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र अंकपत्र चरित्र प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र ईडब्ल्यूएस संवर्ग का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति एक फोटो तथा उन सभी की एक-एक छायाप्रति लाना अनिवार्य है।

एम. एस-सी. (जैव प्रौद्योगिकी विभाग)

दिनांक – 07.11.2020 (प्रातः 10:00 बजे से 02:00 बजे तक)
अनारक्षित वर्ग मुख्य सूची सूचकांक- 90 या अधिक अंक
EWS मुख्य सूची सूचकांक-76 या अधिक अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग मुख्य सूची सूचकांक- 90 या अधिक अंक
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजति मुख्य सूची सूचकांक- 74 या अधिक अंक

एम. ए. प्राचीन इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग

प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक
दिनांक 07.11.2020
प्राप्तांक 188 से 134 तक सभी संवर्ग का संपन्न होगा।

एम.एस-सी. माइक्रोबायोलॉजी

अनारक्षित वर्ग-122 या अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग-104 या अधिक
अनुसूचित जाति /जनजाति- 94
EWS-समस्त-102

एम. एस-सी. वनस्पति विज्ञान

दिनाँक: 07/09/2020

अनारक्षित वर्ग – 132
ई॰डबल्यू॰एस॰- 102
अन्य पिछड़ा वर्ग- 116
अनुसूचित जाति- 90
अनुसूचित जनजाति – 100

एम. एस-सी. प्राणी विज्ञान

दिनाँक: 07/09/2020

अनारक्षित वर्ग – 132
ई॰डबल्यू॰एस॰- 120
अन्य पिछड़ा वर्ग- 128
अनुसूचित जाति- 88
अनुसूचित जनजाति – 100

एम. एस-सी. पर्यावरण विज्ञान

दिनाँक: 07/09/2020

अनारक्षित वर्ग – 96
ई॰डबल्यू॰एस॰- 46
अन्य पिछड़ा वर्ग- 90
अनुसूचित जाति- 82

दिनांक-08.11.2020
अन्य पिछड़ा वर्ग- 102
अनुसूचित जाति- 96
अनुसूचित जनजाति- 92

एम. ए. इतिहास विभाग

(प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक)

दिनांक-07.11.2020
अनारक्षित वर्ग- 120 या अधिक
ई.डब्ल्यू.एस.- समस्त

दिनांक 09.11.2020
अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति-
सामान्य श्रेणी में अंतिम सूचकांक जहां बंद होगा, वहीं से ओ.बी.सी./ एस.सी./ एस.टी. संवर्ग की प्रथम सूची का सूचकांक प्रारंभ माना जाएगा अतः इन संवर्गों के समस्त अभ्यर्थी दिनांक 9 नवंबर 2020 को दोपहर 12:00 बजे विभागाध्यक्ष कक्ष (इतिहास विभाग) में उपस्थित हो।

एम. ए. हिन्दी विभाग

प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक
दिनांक 07.11.2020

अनारक्षित वर्ग – 96 या अधिक
ई॰डबल्यू॰एस॰- 46 या अधिक
दिव्यांग संवर्ग- 58
शेष प्रवेश कार्य की सूचना 7 नवंबर 2020 को सायं काल 4:00 बजे तक विभागीय सूचना पट्ट एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी जाएगी

एम. ए. मनोविज्ञान विभाग

दिनांक 07.11.2050
अनारक्षित, भूतपूर्व सैनिक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों का प्रवेश मनोविज्ञान विभाग में प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। विस्तृत सूचना विभागीय सूचना पट पर अंकित है।

अनारक्षित वर्ग-94 या अधिक
अनुसूचित जाति /जनजाति- समस्त

एम. एस-सी. गणित विभाग

दिनांक – 07.11.2020 (प्रातः 10:00 बजे से 02:00 बजे तक):
अनारक्षित वर्ग मुख्य सूची – सूचकांक 110 या अधिक अंक
अनारक्षित वर्ग प्रतीक्षा सूची – सूचकांक 106 या अधिक अंक (स्थान उपलब्ध रहने पर)
विशेष संवर्ग सामान्य श्रेणी भूतपूर्व सैनिक – सूचकांक 58 या अधिक अंक
दिव्यांग – सूचकांक 98 या अधिक अंक
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति मुख्य सूची सूचकांक- 68 या अधिक अंक
अनुसूचित जाति प्रतीक्षा सूची सूचकांक- 46 या अधिक अंक (स्थान उपलब्ध रहने पर)

दिनांक – 09.11.2020 (प्रातः 10:00 बजे से 02:00 बजे तक)
EWS मुख्य सूची सूचकांक- 88 या अधिक अंक
EWS प्रतीक्षा सूची सूचकांक- 78 या अधिक अंक (स्थान उपलब्ध रहने पर)
अन्य पिछड़ा वर्ग मुख्य सूची सूचकांक- 96 या अधिक अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग प्रतीक्षा सूची सूचकांक- 90 या अधिक अंक (स्थान उपलब्ध रहने पर)

यह जानकारी मीडिया एवं जनसंपर्क कार्यालय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *