गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बी0ए0 एल-एल0बी0 प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) व द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) संस्थागत, भूतपूर्व, बैक पेपर/अंक सुधार सत्र 2019-20। विधि प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) व द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) संस्थागत, भूतपूर्व, बैक पेपर/अंक सुधार वर्ष 2020 और एल-एल0एम0 भाग एक सत्र 2019-20 के भूतपूर्व छात्रों परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी।