गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रो राजेश सिंह जी की अध्यक्षता में दिनांक 22 नवंबर 2020 को पूर्वांचल के सतत विकास पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय वेबिनार सह सेमिनार की प्रगति समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई।
प्रो सिंह ने विषय की प्रासंगिकता पर बल दिया और उल्लेख किया कि ये पूर्वी उत्तर प्रदेश के सत्तत विकास पर आयोजित यह चर्चा एक ही मंच पर अकादमिक और प्रशासकीय विचारों और धारणाओं लाने का यह अनूठा तरीका है।
बैठक में कुलपति प्रो. सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों और समितियों के समन्वयकाें की टीम के साथ संगोष्ठी के सभी संभावित बिन्दुओं टेलीकास्टिंग, आमंत्रण, आवास, भोजन, प्रकाशन और अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
सभी समन्वयकों को सलाह दी कि वे सरकार की प्रतिक्रिया और जनमत के लिए संगोष्ठी के लिए सत्रवार सूची को शीघ्र ही औपचारिक रूप दें।
विभिन्न क्षेत्रों और समितियों के समन्वयकों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट को सामने रखा और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
नोडल अधिकारी प्रो. अजेय गुप्ता और प्रो. अजय सिंह, सभी क्षेत्रों तथा समितियों के समन्वयक और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. ओम प्रकाश जी ने विश्वविद्यालय और नियोजन विभाग की इस प्रगति बैठक में भाग लिया।