गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के केंद्रीय ग्रंथालय कर्मियों ने आज लाइब्रेरी ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर से सम्बंधित एक विशेष तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण से उन्हें लाइब्रेरी को उन्नत और आधुनिक तकनीक से संचालित करने में मदद मिल सके।
यह जानकारी देते हुए मानद ग्रंथालयी प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते दिनोँ में लाइब्रेरी ऑटोमेशन का कार्य सम्पन्न कराया गया था। इसके पहले सभी कार्य मैनुअल तरीके से होते थे, जिससे किताबो की खोज में काफी समस्या होती थी, लेकिनऑटोमेशन होने से स्टॉक वेरिफिकेशन, प्रतिदिन कितनी पुस्तके निर्गत/जमा हुई इसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के द्वारा एक क्लिक से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि ग्रंथालयकर्मी इस सॉफ्टवेयर पर कुछ माह से काम कर रहे थे किंतु यह महसूस किया गया कि उनकी कार्यक्षमता को और अधिक बेहतर करने के लिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत है। आज का प्रशिक्षण उसी क्रम में आयोजित किया गया था जिसमे सॉफ्टग्रन्थ के ट्रेनर बृजकिशोर द्वारा सूचीबद्धता, कार्ड जेनेरेशन, बार कोडिंग, किताबो की वापसी, कार्ड का नवीनीकरण आदि पर सॉफ्टवेयर के द्वारा कैसे काम किया जाता है इसकी जानकारी सभी कर्मियों को दी गई। कार्मिकों ने भी सॉफ्टवेयर कार्यान्वयन के लिए अपने फीडबैक और सुझाव से ट्रेनर को अवगत कराया।
आज प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में लाइब्रेरी के सिस्टम इंचार्ज डॉ राकेश कुमार मिश्रा, डॉ मनोज द्विवेदी, सीमा प्रयाग चौधरी, अमित श्रीवास्तव, नितेश पांडेय, सुनीता भारद्वाज, मोहम्मद रेहान, मनीष, संतोष, व्यास, पुण्यात्मा, मोहम्मद यूसुफ जई, सतीश गौतम सहित सभी कर्मचारी सम्मिलित रहे।